सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने सोमवार को कलक्टे्रट सभागार में डीजीएमएस, खनन, वन और खनन पट्टाधारकों के साथ बैठक की। उन्होंने बंद की गई 37 खदानों की उच्चस्तरीय संयक्त जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। वहीं जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही निदेशक, खान सुरक्षा ने जिन खदानों में सरफेस प्लान व सुधारात्मक कार्य योजना प्रस्तुत कर दी है, उनको शुरू करने की कार्यवाही के संकेत दिये गए। इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में वन अनापत्ति के लिए लम्बित 13 क्षेत्र व 24 क्षेत्र पत्थर व मोरम के 12 क्षेत्र ईसी के लिए लम्बित एवं डीएसआर में 10 क्षेत्र अर्थात कुल 59 क्षेत्रों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए विज्ञापित की कार्यव...