लखीमपुरखीरी, जनवरी 24 -- लखीमपुर। भीरा क्षेत्र में भारतीय किसान मजदूर यूनियन (सिंघानिया) के नेतृत्व में किसानों ने बोझवा और मटेहिया गांवों स्थित रेलवे समपार फाटक नंबर 148, 147 एवं 146 को तत्काल खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन फाटकों को बंद किए जाने से गन्ना उत्पादकों को स्थानीय चीनी मिल तक फसल पहुंचाने में भारी कठिनाई हो रही है। किसानों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय, ईंधन और मजदूरी की बर्बादी के साथ-साथ गन्ने की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है।प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों किसान, मजदूर और ग्रामीण एकत्र हुए। संगठन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि ये फाटक सालों से बंद पड़े हैं। सुरक्षा का बहाना बनाकर किसानों की परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह समस्...