हरदोई, दिसम्बर 24 -- बेनीगंज। बेनीगंज विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत बढ़ैइयन पुरवा में बने आदर्श सचिवालय में वर्षों से ताला लटका हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सचिवालय खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि मनमानी के आगे शासन के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण कौशल, अभिषेक वर्मा, कृष्णावती, सोमवती सहित कई लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है। शासन द्वारा योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी के चलते योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सरकारी इमारत के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए गए, बावजूद इसके ग्राम पंचायत से जुड़ी किसी भी शासन की य...