बरेली, दिसम्बर 25 -- शाही। मोहल्ला नेहरू नगर में बंद घर के मुख्य दरवाजा का ताला काटकर चोर घर में घुस गए। चोरों ने अंदर कमरे के लकड़ी के दरवाजा को जलाकर ताला निकाल लिया और बक्से का ताला तोड़कर सोने के बूंदे, सोने की चेन, अंगूठी, दो लौंग, चांदी की दो जोड़ी पाजेब व 27 हजार नकद उड़ा ले गए। जिस समय चोरी हुई उस समय नफीसा बच्चों सहित अपने मायके में नामकरण में गई थीं। मायके से दो दिन पहले घट लौटीं तो चोरी का पता लगा। नफीसा निवासी मोहल्ला नेहरू नगर ने गुरुवार को शाही पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...