मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- क्षेत्र के गाव ढांसरी में बंद मकान से लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने से सनसनी फैल गई। लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी नीटू कुमार ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में मेहनत मजदूरी करता है। गांव के मकान में उसकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात उसकी पत्नी व बच्चे अपने मकान का ताला लगाकर दूसरे मकान में उसकी मां के पास चले गए थे। अज्ञात चोरों ने रात्रि में बंद मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए तथा कमरे में रखा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। सुबह जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो चोरी होने का पता चला। पीड़ित शुक्रवार को घर पहुंचा तथा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञा...