आगरा, नवम्बर 5 -- थाना एत्मादुद्दौला पुलिस ने क्षेत्र में एक घर के बंद कमरे का ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा करते हुए आदिल उर्फ गिलहरी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के आभूषण और 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना 24 अक्तूबर की है। वादी अपने परिवार के साथ शादी में कोटा, राजस्थान गया था। 26 अक्तूबर को लौटने पर घर के ताले टूटे मिले और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थे। पुलिस ने सूचना पर पांच नवंबर को स्टेशन रोड से आरोपी को दबोचा लिया। अभियुक्त ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा। बताया कि कुछ जेवर उसने राहगीरों को बेचकर 18 हजार रुपये खर्च कर दिए थे। पुलिस ने कुल 46 ग्राम सोने के जेवर, 730 ग्राम चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...