प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के करनपुर खूंझी शीतलागंज बाजार निवासी शीतला प्रसाद चौरसिया के बेटे लक्ष्मी चौरसिया पत्नी बच्चों के साथ मुंबई रहते हैं। सोमवार को पत्नी नीलम चौरसिया के साथ घर पहुंचे। ऊपर के कमरे में गए तो कमरे का ताला टूटा था, अंदर जाकर देखा सामान अस्त-व्यस्त था। लोहे के बड़े बक्से के अंदर रखी अटैची में से सोने-चांदी के गहने गायब थे। चोरी की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, घटना की जानकारी दिलीपपुर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एसओ दिलीपपुर अंकुर कैथवास ने बताया कि चोरी की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...