प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 16 -- नगर कोतवाली के खजुरनी गांव निवासी सूरज पांडेय का परिवार यहां घर में ताला बंद कर मुंबई में रहता है। तीन दिन पहले उनके घर की खिड़की टूटी देख आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। गुरुवार को घर पहुंचे सूरज ने घर के भीतर जाकर देखा तो चोर सभी कमरों के ताले तोड़कर सारा सामान समेट ले गए थे। पीड़ित ने आसपास के लोगों पर संदेह जताते हुए घटना की तहरीर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...