सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- सहपाठी ने अपने सीए भाई और भाभी के साथ मिलकर युवक से धोखाधड़ी करते हुए उस पर जीएसटी विभाग का करोड़ों का बकाया निकलवा दिया, जबकि युवक दिहाड़ी मजदूर है। उसके द्वारा बंद कराई गई फर्म की आड़ में आरोपियों ने दूसरी फर्म का पंजीयन कराकर धोखाधड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली रामपुर मनिहारान के गांव लंढोरा गुर्जर के निवासी मोमीन मुर्सलीन अली के मुताबिक कोतवाली सदर बाजार की शिव विहार कॉलोनी का निवासी आयुष जैन पुत्र बालेश जैन उसका सहपाठी रहा था। इसके चलते उससे जान पहचान थी, जिसने उसे अपने सीए भाई आकाश जैन और उसकी पत्नी से जनवरी 2020 में मिलवाया। पीड़ित के मुताबिक, उसने अमन फार्मा के नाम से मल्हीपुर रोड स्थित मदन एनक्लेव कॉलोनी में एक फर्म खोली थी, जिसका पंजीकरण आयुष जैन के कहन...