चतरा, नवम्बर 24 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमाली पत्थर माइंस में जमा पानी में डूबने से सोमवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान चतरा सदर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के ब्रह्मदेव यादव के 19 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है। आनंद अपने दोस्त के साथ सुबह शौच के लिए बंद खदान के पास गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह माइंस में जमा पानी में डूब गया। साथ में गए दोस्त ने आनंद के डूबने की जानकारी लोगों को दिया। जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया। लेकिन शव को नहीं निकाल पाये। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने बाहर से गोताखोरों की टीम बुलाइ। लेकिन घंटो काफी मशक्कत करने के बाद भी युवक का शव पानी से नहीं निकल पाया। खबर लिखे जाने तक शव को...