कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती सराय गुर्जरमल में बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और पीतल के बर्तन के साथ लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। नई बस्ती सराय गुर्जरमल निवासी सुनीता श्रीवास्तव पत्नी अरुण कुमार गुरुवार दोपहर परिवार के साथ घर में ताला डालकर अपने भतीजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने निगोह खास गांव गई हुई थी। शाम को पड़ोसियों ने जब उनके घर के ताले टूटे पड़े देखे तो उन्हें फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही सुनीता श्रीवास्तव अपने घर पहुंची और घर के अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व बक्से टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से सात हजार रुपय...