नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सेक्टर-25 के जलवायु विहार स्थित एक घर में हुई चोरी की वारदात का महज आठ घंटे में गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। चोरी की घटना इलेक्ट्रीशियन ने की थी। उसके पास से चोरी किया लाखों का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जलवायु विहार निवासी पीड़ित ने बुधवार रात घर में हुई चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके संबंध में टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को टीम ने सूचना के आधार पर सेक्टर-25 स्थित गैराज से एक आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान ग्रेटर नोएडा के कांशीराम सोसाइटी निवासी अंशु सिंह के रूप में हुई। उसने चोरी की घटना स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान एक डबलडोर फ्रिज, एक वोल्टास विंडो एसी, एक गीजर, एक इनवर्टर माईक्रोटेक बैटरी, एक एलसीडी, एक हेयर ड्रायर, एक म...