काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी एक फैक्ट्री में रविवार को सुरक्षाकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। वहीं सुरक्षाकर्मी के साथ काम करने वाला उसका भतीजा और एक अन्य कर्मचारी घटना के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान यूपी के जिला बुलंदशहर के ग्राम सैदपुरा निवासी 48 वर्षीय करमवीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। वह महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था और फैक्ट्री परिसर में ही रहता था। रविवार सुबह किसी राहगीर ने फैक्ट्री के मुख्य गेट के पास शव पड़े होने की सूचना पुलिस को ...