गुमला, जुलाई 7 -- गुमला, संवाददाता। जिले में पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर की पेयजलापूर्ति योजनाओं,उनके संचालन, रख-रखाव, हस्तांतरण और हर घर जल मिशन की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक जल और स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने के लिए ठोस रणनीति तय की गई। डीडीसी ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं एवं प्रखंड वॉश कॉर्डिनेटरों को हर माह ग्राम समिति की बैठक आयोजित करने और योजनाओं की नियमित समीक्षा करने को कहा। विशेष रूप से उन्होंने जिले में बंद पड़ी पेयजल योजनाओं को 72 घंटे के भीतर चालू करने का सख्त न...