नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी श्रेयस अय्यर जैसी क्षमता वाले बल्लेबाज को भारत की एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है। उन्होंने ये भी कहा कि बंद दरवाजे के पीछे क्या चल रहा है, इसे बारे में कोई नहीं जानता। अय्यर ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 600 से अधिक रन बनाकर फाइनल में पहुंचाया था। वह इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह पाने में असफल रहे। डिविलियर्स ने 'एक्स' पर प्रशंसकों से बातचीत में कहा, '' यह मुश्किल है। मैं अभी टीम की समीक्षा कर रहा था। मैं सोच रहा था कि श्रेयस को कहां जगह दी जाए, क्योंकि मैंने सारी सुर्खियां देखी हैं और कुछ प्रशंसक नाराज भी हुए हैं। मुझे लगता है कि श्रेयस ...