बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बंद घर से नगद समेत साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक से कुछ दूर आगे एक बन्द घर से नगद, आभूषण सहित करीब साढ़े लाख की संपत्ति चोरों ने चुरा ली। घटना की जानकारी गृहस्वामी को बाहर से लौटने पर हुई। गृहस्वामी हरेराम केवट की पत्नी गौरी देवी ने बताया कि पति के इलाज कराने के लिए दस दिन पहले बंगाल चली गईं थीं । इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि वापस लौटने पर देखा कि अन्दर से दरवाजा बंन्द था। किसी तरह दरबाजा खोलकर अंदर गयी तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। नगद, गहने समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति गायब थी। घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...