सीवान, दिसम्बर 26 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बंकाजुआ गांव के शत्रुघ्न सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किए जाने के मामले में बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में गृहस्वामी के पुत्र सुमित कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें उसने करीब आठ लाख रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन। लैपटॉप सहित अन्य समानों की चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सोमवार को चोरी की घटना की सूचना पुलिस को और उन्हें दी थी। घर में चोरी होने की घटना की सूचना मिलने पर गृहस्वामी के पुत्र असम के गोहाटी से पहुंचकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...