रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- देवघाम कॉलोनी में एक बंद घर से कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों से गैस सिलेंडर, इनवर्टर और कैमरा भी बरामद किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक डोईवाला स्थित देवघाम कॉलोनी निवासी कुसुम असवाल ने दो अक्तूबर को शिकायत दी। बताया कि चोरी की यह घटना 13 सितंबर की है। वह घर का ताला लगाकर बाहर गई थी। इसी बीच अज्ञात ने ताला तोड़कर घर से सामान चोरी कर लिया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस ने बीते शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपियों को कुड़कावाला स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंन...