दुमका, जनवरी 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत नेतुर पहाड़ी एएन कॉलेज के समीप एक बंद घर के वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के गहने के अलावे नगद रुपए उड़ा लिए। चोरी की इस घटना को दो से तीन दिनों के बीच दिया गया है। गुरुवार की सुबह में जब गृह स्वामी राजेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाहर से घर पहुंचे तो घर की दृश्य देखकर दंग रह गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वेंटीलेटर टूटा हुआ था। गोदरेज के ताला टूटे हुए थे। दीवान का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। गृहस्वामी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया के 4 दिनों के लिए अपने छोटे बेटे के इलाज के लिए वे रामगढ़ के निवास स्थल गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब एएन कॉलेज के बगल एफसीआई गोदाम के पीछे अपने आवास पहुंचे तो अन्दर के नज...