रांची, जनवरी 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बिजली सब स्टेशन रोड बेड़वारी न्यू कॉलोनी में मंगलवार को कुलदीप साहू उर्फ गुड्डू के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने कार और स्कूटी चुरा ली। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने नए घर पर कार और स्कूटी रखी थी। सुबह 10 बजे काम से घर से निकले थे, डेढ़ घंटे के बाद लौटने पर पाया कि मेन गेट का ताला टूटा है और दोनों वाहन गायब थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गौतम रजवार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...