प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- कुंडा, संवाददाता। बंद घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर घर में रखे नकदी, जेवरात संग हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। मायके से घर लौटी महिला ने घर की हालत देखी तो अवाक रह गई। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची मामले की जांच की। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के झलिहन का पुरवा तिलौरी गांव निवासी भीम पटेल मुम्बई में रहता है। उसकी पत्नी खुशबू पटेल अपने चार वर्षीय बेटे हर्ष पटेल के साथ घर पर रहती है। कुछ दिन पहले वह अपने मायके कामता पटेल निवासी भरचक मानिकपुर के यहां चली गई। गुरुवार दोपहर वह घर पहुंची तो घर के दरवाजे में लगे ताले की कुंडी टूटी मिली। जब घर के भीतर पहुंची तो घर में रखा 23 हजार रुपये नकद, जेवरात, कपड़े, बर्तन आदि हजारों रुपये का सामान चोर समेट ल...