फतेहपुर, जनवरी 23 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव में सूने घर का ताला तोड़ शातिरों ने नगदी जेवर सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। सुजानीपुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वह घर में ताला बंद करके अपने मायके लाडलेपुर गांव चली गई। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों से पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है। मायके से वह घर पहुंची। घर के अंदर घुसने पर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला। बक्से का ताला टूटा हुआ है। बक्से में रखी 80 हजार नगदी व दो लाख से अधिक के जेवर गायब हैं। कोतवाल रमेश पटेल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...