समस्तीपुर, जनवरी 22 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-1 में एक बंद घर में चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली व घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में पीड़ित राकेश कुमार (59) ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित का बताना है कि वह वर्तमान में सपरिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहते हैं। पर्व-त्योहार में वह अपने घर समस्तीपुर आते है। इस बीच उनका घर बंद रहता है। बुधवार को पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी तो वह समस्तीपुर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारे सामान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया व सामानों की चोरी कर ली। घर में रखा भारी मात्रा में फूल का बर्तन, पीतल का बर्तन, कपड़ा, रजाई-गद्दा, पंखा, वाशिंग मशीन, कूलर, पेटी-बक्सा समेत अन्य सामान की ...