मेरठ, दिसम्बर 17 -- रोहटा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद के समर्थन में रोहटा क्षेत्र के व्यापारियों ने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है। मंगलवार को व्यापारियों ने बाजारों में संपर्क कर आज प्रतिष्ठान बंद रखने का अनुरोध किया। व्यापारियों ने बाजार में मंगलवार को संपर्क करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को न्याय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित होने से सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा। कहा कि बंद पूरी तरह स्वैच्छिक रहेगा और किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। इस मौके पर मोहित उर्फ भोला, बबलू, इनाम, रिजवान, शिवम गोयल, सुधीर माजरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...