आदित्यपुर, अक्टूबर 30 -- आदित्यपुर, गम्हरिया, संवाददाता। चाईबासा में नो एंट्री और प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद का जिले में असर देखा गया है। भाजपाइयों ने सड़क जाम कर जहां अपना आक्रोश व्यक्त किया, वहीं घूम-घूमकर दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कराया। भाजपा, आदित्यपुर मंडल द्वारा एस टाइप क्षेत्र से लेकर शेरे पंजाबी चौक तक दुकानों को बंद कराया। वहीं, शेरे पंजाबी चौक पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हेमंत सोरेन सरकार पर आदिवासियों के पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। कहा, अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो भाजपा बड़ा और उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में आरआईटी मंडल क्षेत्र में भी भाजपाई सड़क पर उतरे। और पुलिसिया कार्रवाई के विरुद्...