नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को एक घर में मौजूद युवक और युवती को गोली मारने की वारदात सामने आई है। गोली लगने से 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि युवक 25 वर्षीय नीरज की हालत गंभीर है। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पंजाबी बाग थाना पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने 24 वर्षीय मुस्कान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त डीएस भास्कर ने बताया कि मृत युवती मुस्कान बी-28बी, ओल्ड स्लम क्वार्टर्स, पश्चिम पुरी इलाके में रहती थी। जबकि ...