गोड्डा, जनवरी 20 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 19 वर्षीय विवाहिता का शव उसके ही घर के एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मृतिका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो कुंदन राम की पत्नी बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल कायम हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा कुमारी का शव घर के अंदर एक कमरे में फंदे से लटका हुआ था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घटना के बाद से मृतिका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हनवारा थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही हनवारा थाना की पुलिस टीम मौक...