दावोस, जनवरी 22 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावोस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक को 'बहुत अच्छी' बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब समाप्त होना चाहिए। विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान स्विट्जरलैंड के दावोस में हुई इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेगा और युद्ध रोकने के लिए मजबूत प्रयास जारी रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि मेरी जेलेंस्की से मुलाकात अच्छी रही। हम आज या कल पुतिन से मिलेंगे। मेरा संदेश साफ है- युद्ध खत्म होना चाहिए। बहुत से लोग मारे जा चुके हैं।बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक चली बातचीत दोनों नेताओं की यह बैठक करीब एक घंटे तक चली, जो बंद कमरे में हुई। जेलेंस्की के प्रेस सलाहकार ने इ...