चम्पावत, मई 28 -- टनकपुर। टनकपुर के जनप्रतिनिधियों ने रेलवे को बंदोबस्ती नक्शे में आवंटित भूमि पर ही कार्य करने को कहा है। इसको लेकर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रेलवे नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई करे। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार का कहना है कि वर्ष 1960 में हुए बंदोबस्त में रेलवे को 80 बीघा 17 बिस्वा जमीन आवंटित हुई थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रेल विभाग विधिक प्रक्रिया को नजरंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...