प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के परेवा नारायणपुर गांव निवासी मो. वारिश के 31 वर्षीय बेटे मो. आकिब उर्फ मन्ना ने पुलिस को तहरीर दी। 30 सितम्बर को करीब ढाई बजे भीटा की ओर शोर सुनाई दिया तो वह गांव के लालमन निर्मल के 29 वर्षीय बेटे सुधीर उर्फ राजा निर्मल तथा अब्दुल हकीम फारुकी के 32 वर्षीय बेटे नूर हकीम फारुकी के साथ भीटा की ओर जा रहा था। जैसे ही वे मैदान में मिनहाज के घर के पास पहुंचे। रंजिश के चलते मिनहाज ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। उन लोगों ने विरोध किया तो मिनहाज गालियां देते, जान से मारने की धमकी देते चला गया। परिजन घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया। पीड़ित मो. आकिब उर्फ मन्ना की तहरीर पर पुलिस ने मिनहाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...