लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को साल के अंतिम मासिक जेल अदालत सह मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन मंडल कारा, लोहरदगा में किया गया। इस मौके पर डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस के प्रमुख नसीम अंसारी,भूपेंद्र कुमार, जेलर सुबोध कुमार एवं सदर अस्पताल के डा राजेश कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कैदियों के स्वास्थ्य के जांच की गई। मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य और पौष्टिक भोजन पर सबका हक है. कारगार के बंदी इसके अपवाद नहीं हैं। जेल प्रशासन को आगाह किया कि बंदियों को जेल मैनुअल 2025 के अनुसार खाना मिलना चाहिए। झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के सभी जिलों के विधिक सेवा प्राधिकार सचिवों को निर्देश दिया है कि जेल में मिलनेवाले खाने की गुणवत्ता का औचिक जांच कर इसकी रिपोर्ट भेजें। डालसा सचिव ने ज...