बरेली, अगस्त 27 -- - कक्षा सात का छात्र मयंक यादव (13) बंदरों को भगाने छत पर गया था - बंदरों को भगाते वक्त स्टील का पाइप छत से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हुआ - करंट लगने से छात्र की मौके पर हो गई मौत, गांव में शोक छाया बदायूं। बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र के रसूलपुर कलां गांव में छत पर बंदर भगाते समय स्टील का पाइप हाईटेंशन लाइन से टच होने से कक्षा सात के छात्र मयंक(13) की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी। रसूलपुर कलां विजय प्रताप यादव की दहगवां-दांदरा चौराहे पर बजरी व बजरफुट की दुकान है। विजय प्रताप परिवार के साथ दहगवां दांदरा चौराहे के पास ही रहते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पीयूष, जो कक्षा 11 का छात्र है, जबकि छोटा बेटा मयंक यादव (13) कक्षा सात में पढ़ता था। मयंक बुधवार सुब...