अमरोहा, जनवरी 15 -- गजरौला। समाजसेवी तेजवीर सिंह अलुना के साथ ही व्यापारियों ने शहर से बंदर पकड़वाने व अतिक्रमण हटवाए जाने पर बुधवार को नगर पालिका चेयरपर्सन पति एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह को सम्मानित किया। तेजवीर सिंह अलुना ने कहा कि नगर पिछले काफी सालों से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था। बाहर के लोग सड़कों पर कब्जा कर बाजार लगाकर सड़क अवरुद्ध करते थे। सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को अब हटवाया गया है। वहीं बंदर पकड़वाकर शहर के लोगों को समस्या से निजात दिलवाई गई है। इस दौरान व्यापारी रविंद्र गोयल, भूपेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, अंकुर नागर, रेहान अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...