हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के घोसार गांव में छत पर खड़ी महिला को अचानक बंदर ने झपट्टा मारा। इससे वह छत से नीचे गिर गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के घोसार गांव निवासी विपिन कुमार सिंह ने कोतवाली देहात में सूचना दी कि उसकी माता माया देवी 65 वर्ष बुधवार की सुबह छत पर खड़ी हुई थी। इस बीच अचानक एक बंदर ने वहां पहुंचकर उन पर झपट्टा मारा। इससे वह छत से नीचे गिर पड़ी। इस दौरान माया देवी के गंभीर छोटे आई। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने बताया कि गांव में बंदरों का आतंक है। इससे लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...