शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- सड़क पर अचानक आए बंदर को बचाने में बाइक सवार तीन लोग घायल। 108 एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शुक्रवार शाम 5 बजे जिला पीलीभीत के थाना सेहारामऊ उत्तरी के गांव जोगराजपुर निवासी अमित कुमार 25 वर्ष कुमार अपनी मां उमा देवी 53 वर्ष एक रिश्तेदार शीतल देवी 30 वर्ष के साथ अपनी रिश्तेदारी में जिला लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव बांकेगंज बाइक से जा रहे थे। जैसे ही गोला रोड जुड़ी सड़क के पास पहुंचे उसी समय रोड पर अचानक बंदर आ गया। बंदर को बचाने में बाइक रोड पर गिर गई। बाइक सवार तीन घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। बाइक चालक हेलमेट लगाए था इसलिए गंभीर घायल होने से बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...