चम्पावत, दिसम्बर 31 -- चम्पावत। चम्पावत के भैरवा वार्ड में बंदर ने एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला बाल-बाल बच गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विमला देवी मवेशियों को चारा दे रही थी। इसी दौरान एक बंदर महिला पर झपट गया। महिला ने किसी तरह से खुद के बंदर के हमले से बचाया। स्थानीय निवासी रमेश अधिकारी, शेखर जोशी, प्रहलाद नेगी, रेनू फर्त्याल, दया जोशी, सुंदर सिंह तड़ागी, सतीश जोशी ने बताया कि वार्ड में बंदरों के आतंक से जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने बंदरों को पकड़ने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...