बागपत, अगस्त 24 -- मेरठ-शामली मार्ग पर सरौरा गांव के पास बंदर के हमले से बाइक से गिर कर युवक घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए भिजवाया। जबकि दोघट कस्बे में बंदरों के हमले से एक महिला व युवक ने घर में घुसकर जान बचाई। मेरठ-शामली मार्ग सपर रौरा गांव के सामने रविवार को छुर निवासी सोनू बुढ़ाना से वापस गांव लौट रहा था। बताया कि जैसे ही सरौरा के पास पहुंचा, तो पेड़ के नीचे बैठा बंदर उसकी बाइक पर झपटा। जिससे बाइक का संतुलन बिगड गया और बाइक फिसल गई। जिससे बाइक सवार युवक सोनू घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए भिजवाया, जबकि दोघट कस्बा निवासी सभासद अमित की पत्नी दीपा पर बंदरों ने हमला कर दिया। दीपा ने कमरे के अंदर घुसकर जान बचाई। वहीं दूसरी सभासद रूपा के पति सहदेव पर भी बंदरों ने हमला किय, लेकिन उसने एक दुकान में घुसकर जान बचाई।...