कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- विकास खंड कड़ा के अटसराय गांव में 13 दिन पूर्व हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बंदर की मौत हो गई थी। गांव के कुछ लोगों ने देखा तो शोक जताते हुए बंदर का अंतिम संस्कार किया। तेरहवें दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय अटसरॉय के पास ग्रामीणों ने बंदर की प्रतिमा बनवाकर पुष्पांजलि अर्पित की। तेरहवीं भोज में पहुंचे लोगों ने बंदर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व प्रधान रमेश सिंह पाल, सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा, अनिल पाल, कल्लू पाल, रोहित पाल, इंदल सिंह यादव, संजय विश्वकर्मा, लाला आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...