हरदोई, सितम्बर 17 -- शाहाबाद। मोहल्ला निहालगंज अल्लाहपुर में बंदर के हमले से घबराई 45 वर्षीय अकबरी छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उन्हें शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के समय उनके पति चांद दिल्ली में सब्जी का काम कर रहे थे। मां की हालत देख घर में मौजूद दो नाबालिग बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों व आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। आए दिन ऐसे हमलों से लोग छत पर धूप सेंकने से भी कतराने लगे हैं। सीएचसी पर प्रतिदिन कई लोग बंदरों-कुत्तों के काटने या हमले के बाद उपचार के लिए लाइन में खड़े नजर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...