गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम इलाके में बंदरों की दहशत लगातार बढ़ रही है। आएदिन बंदरों के काटने के मामले होने से लोगों में दहशत का माहौल है। बुधवार को गोविंदपुरम के पार्क में एक युवक पर बंदरों ने हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्कों में बंदर झुंड बनाकर रहते हैं। इस कारण दहशत का माहौल रहता है। स्थानीय निवासी नवाब और कपिल गुप्ता ने बताया कि निगम और वन विभाग में से कोई भी बंदर नहीं पकड़ रहा है। लोगों ने बंदरों को पड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...