बलिया, सितम्बर 20 -- मनियर। क्षेत्र के ककरघट्टा खास निवासिनी 59 वर्षीया कुमरिया देवी शुक्रवार की शाम छत पर कपड़ा उठा रही थी कि अचानक बंदरों का झुंड उन पर टूट पड़ा और वह रेलिंग समेत नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें पीएचसी मनियर ले गए, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी घाट पर हुआ, मुखाग्नि बड़े पुत्र सुभाष यादव ने दी। बता दें कि ब्लॉक के गांवों में इन दिनों उत्पात्ति बंदरों का आंतक बढ़ गया है, लोग दिन और रात सहमे रहने को लाचार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...