बरेली, दिसम्बर 24 -- फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में नखाशा वाले बाग में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बाग के पास रहने वाली सचि पत्नी पुष्पेंद्र सिंह कपड़े सुखाने को छत पर जा रही थीं। बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, इससे वह जीने से गिरकर गंभीर घायल हो गईं। मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी दीपक तोमर ने बताया कि नखासे वाले बाग में कहीं से बंदरों का झुंड आ गया है, जिससे जीना दुश्वार हो गया है। इन बंदरों ने कई राहगीरों और मोहल्ले वालों को काट लिया है। दुर्गापाल सिंह ने बताया कि उनके भाई उपेंद्र सिंह की जनरल स्टोर की दुकान है। बंदर अचानक दुकान में घुस जाते है और सामान निकाल कर ले जाते हैं। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से बंदर पकड़वाकर जंगल में छोड़े जाने की मांग की है। फोटो संख्या 05

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...