संभल, नवम्बर 6 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला नीडर में मंगलवार रात बंदरों के झुंड के एक साथ कूदने से कच्ची छत भरभराकर गिर गई। इससे कमरे में सो रही युवती मलबे में दब गई। परिजन आनन-फानन मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने घटना की जांच की और उच्चाधिकारियों को घटना की रिपोर्ट सौंपेंगे। गांव नगला नीडर निवासी कुलदीप राठौर की पुत्री वशु राठौर(26) घर के कमरे में सो रही थी, जबकि अन्य परिजन बाहर बरामदे में सोए हुए थे। देर रात बंदरों का एक झुंड छत पर उछल-कूद करने लगा, जिससे कच्ची छत अचानक गिर गई। तेज धमाके के साथ गिरी छत के मलबे में दबकर वशु गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला और निजी चिकित्सक को बुलाय...