कुशीनगर, दिसम्बर 24 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के मड़ार बिंदवलिया में बंदरों की झूंड के उत्पात से दुकानदार व किसान परेशान हैं। मड़ार बिंदवलिया के क्रांति चौराहा, नौका टोला, मलाही पट्टी आदि टोले व चौराहे पर दर्जनों की झूंड में आए बंदरों की टोली से लोग परेशान हैं। दुकानदारों के झोपड़ी, किसानों के केला फसल व बाजारों में आए फुटकर विक्रेता किसानों के सामान नष्ट व तितर बितर कर दे रहे हैं। क्रांति चौराहा के दुकानदार अनिल, श्रवण, रंजीत, अरविंद, रामवेलाश, अशोक, केला किसान बृजेश सिंह, संजय शर्मा, आशिक अली, सिकंदर, छोटे यादव, योगेश सिंह, प्रश्नोत्तम, प्रभाकर सिंह, दिलीप सिंह, कोद‌ई, राजेन्द्र, विश्वनाथ, छोटे पांडेय, मनोज आदि किसानों के फसल नष्ट कर दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इन बंदरों को पकड़ा नहीं गया तो और भी दिक्कत बढ़ सकती ...