अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- सद्दरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पात्रों को आवास की कलई गुरुवार को दोपहर में तब खुल गई जब बंदरों के तांडव से टीनशेड नुमा आवास मोहल्ला कस्बा पूर्व में ढह गया। नायब तहसीलदार व लेखपाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तहसीलदार टांडा को सौंप दी है। टांडा नगर के मोहल्ला कस्बा पूर्व में अफजानुल्लाह, इकरामुल्लाह, मोहम्मद जमील व मोहम्मद शकील पुत्रगण मोहम्मद हसनैन एक साथ टीनशेड के मकान में अलग अलग अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। गुरुवार को दोपहर में बंदरों का तांडव इतना हुआ कि इनकी जर्जर दीवाल ढह गई, जिससे टीनशेड भी ढह गया। बंदरों के तांडव के समय सभी का परिवार टीनशेड से बाहर निकल गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इन लोगों का आशियाना उजड़ गया और यह लोग खुले आसमान के नीचे आ गए। सूचना...