बदायूं, दिसम्बर 17 -- बिनावर, संवाददाता। छत पर बैठकर धूप सेंकते समय बंदरों का अचानक झुंड आने से हड़बड़ाई वृद्धा जल्दबाजी में नीचे उतरने की कोशिश में छत से गिरकर गभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मामला बिनावर थाना इलाके के रहमा गांव है। यहां के रहने वाले धर्मपाल की 78 वर्षीय पत्नी नतासो सोमवार की दोपहर में धूप निकलने पर छत पर बैठीं थी। इसी दौरान बंदरों का झुंड वहां आ पहुंचा। बंदरों को देखकर नतासों ने समझा वे कहीं हमला न कर दें, जिसके चलते वे हड़बड़ाहट में आवाज लगाते हुये नीचे उतरने का प्रसास करने लगी। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे छत से नीचे जा गिरीं। छत से नीचे गिरने से उसके सिर, हाथ-पांव व कमरे में गंभी...