रिषिकेष, जनवरी 14 -- नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रेमनगर बाजार, ज्ञान विहार सहित आसपास के इलाकों में बंदरों की बढ़ती संख्या से आमजन और दुकानदार बेहद परेशान हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग दिनभर बंदरों को भगाने में लगे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है। प्रेमनगर बाजार की दुकानदार अनीता गुप्ता ने बताया कि बंदरों का झुंड दिनभर बाजार में घूमता रहता है। कहा कि दिनभर बंदरों को भगाने में ही समय निकल जाता है। दुकान का सामान उठा ले जाते हैं और ग्राहकों को भी डर बना रहता है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञान विहार निवासी सतपाल गोयल ने बताया कि बंदर आए दिन नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी छतों से सामान गिरा देते हैं तो कभी घरों में घुसकर खाने-पीने का सामान उठा ले ज...