उन्नाव, दिसम्बर 19 -- औरास। औरास थाना के चंद्रशेखर आजाद नगर के आदर्श नगर पंचायत में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार नर्सरी पुलिया के पास बंदरों की आपसी लड़ाई दौरान एक दीवार की रेलिंग टूट कर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय गलियारे से कोई व्यक्ति व बच्चा मौजूद नहीं था। वरना यदि कोई वहां होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मोहल्लेवासी लंबे समय से इन कटखने बंदरों के आतंक से परेशान हैं। यह बंदर आए दिन घरों में घुसकर सामान उठा ले जाने के साथ ही नुकसान करते रहते हैं और लागों को डराते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन और जिला प्रशासन से इन बंदरों के आतंक से निजाद दिलाए जाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...