संभल, दिसम्बर 22 -- गांव आटा में पिछले काफी दिनों से बंदरों मौत का चला आ रहा है। अब तक दूध देने से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है । 2 दिन पूर्व तीन बंदरों की मौत होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया था । जानकारी होने पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बंदरों की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित की है । गांव आटा में नवंबर माह में करीब दो दर्जन बंदरों की मौत हुई थी। कई बंदर मौत से पहले नशे या गंभीर बीमारी जैसी हालत में दिखाई दिए थे।ग्रामीणों ने मृत बंदरों को दफन कर दिया। इस मामले में कई बार पशुपालन विभाग और ग्राम प्रधान को सूचित भी किया गया, लेकिन हर बार टीम पहुंचकर सब कुछ सामान्य बताकर लौट जाती रही। इतनी म्यूट के बाद भी टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। शुक्रवार को एक बार फिर बंदरों के शव मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और माम...