सहारनपुर, जनवरी 20 -- बंदरों द्वारा उछल कूद किए जाने के दौरान खंभा टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। खंभा गिरने के कारण काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध रहा। मंगलवार को मोहल्ला कानूनगोयान स्थित कृष्ण लीला चौंक के समीप खंभा लगा हुआ था। जिसका नीचे का हिस्सा गल चुका था। इस पर चढ़कर कुछ बंदर उछल कूद कर रहे थे। जिसके चलते खंभा टूट कर गिर गया। खंभे पर विद्युत लाइन नहीं थी । घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर एक विद्यालय हैं जिसमें सैकड़ोबच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। गनीमत रही कि खंभा स्कूल की छुट्टी के समय नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो जाता। सड़क पर खंभा गिर जाने से कुछ समय तक वाहनों का आवागमन बंद रहा। बाद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा खंभे को सड़क किनारे कर दिए जाने के बाद मार्ग फिर से चालू हो पाया।

हिं...